राष्ट्र सेविका समिति झारखंड प्रांत की 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
रांची, 25 मई . स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा, रांची में राष्ट्र सेविका समिति झारखंड प्रांत की 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ रविवार को हुआ.
ऑपरेशन सिंदूर के वीर बलिदानी भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि के साथ प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया.
इन विषयों पर होगा मंथन
पंद्रह दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में देशभक्ति , राष्ट्रसेवा , नागरिक कर्तव्य , सामाजिक सद्भाव , सामाजिक समरसता , कुशल एवं मंगल संवाद , स्वदेशी उत्पादों के प्रति देशव्यापी जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण सह संवर्धन पर केंद्रित विषय वस्तुओं पर व्यापक चर्चा ,विमर्श तथा मंथन होगा .
मौके पर मुख्य वक्ता, राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका सुनीता हल्देकर ने कहा कि देश और परिस्थिति के मद्देनजर समाज को अपने दायित्व के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है . मंगल मिलन और सामाजिक समरसता से समाज की ओर से सतत एवं राष्ट्रोन्मुख गतिविधियां दिखनी चाहिए .
उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि आरोग्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. रश्मि ने कहा कि समाज के उत्थान में एकजुटता , प्रेम , आपसी सौहार्द और समन्वय तथा सहकार की अहम भूमिका है .
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में पूरे झारखंड प्रांत से राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ी लगभग 225 बहनें शिक्षार्थी के रूप में हिस्सा ले रही हैं . इन पंद्रह दिनों के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में शिक्षार्थियों को उनके शारीरिक , मानसिक , बौद्धिक, आध्यात्मिक सहित अन्य जीवन के सभी पक्षों को सुदृढ़ किया जायेगा . उन्हें राष्ट्रधर्म की शिक्षा दी जायेगी और समाज के लिए जरूरत पड़ने पर हम कैसे सकारात्मक तरीके से शेष समाज के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकें , इस पर तैयारी कराई जाएगी . लगभग 10 से 12 शिक्षिकाएं और प्रांत स्तर की लगभग सात अधिकारी भी पूरे प्रशिक्षण शिविर के दौरान यहां रहेंगी .
असम प्रांत की प्रचारिका और उत्तर पूर्व क्षेत्र की संपर्क प्रमुख पदमा देवी भी पहुंच चुकी हैं . 15 दिनों तक समिति शिक्षा वर्ग में में उनका महत्वपूर्ण मार्गदर्शन सबको प्राप्त होगा .
पूरे वर्ग में वर्गाधिकारी के रूप में जामवंती मिश्रा जी(प्रान्त बौद्धिक प्रमुख) उपस्थित रहेंगी. यह प्रशिक्षण शिविर दिनांक 25 मई से शुरू होकर 08जून तक चलेगा. छह जून को समिति की ओर से नगर में पद संचलन आयोजित है , जिसमें सम्पूर्ण गणवेश में बहनें शोभायात्रा के रूप में नगर में’ राष्ट्र सेविका समिति ‘ का ध्वज के साथ भ्रमण करेंगी .आठ जून को शिविर की समापन होगा .
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
आईपीएल 2025: क्लासेन के ऐतिहासिक शतक से हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने रोमांचक फाइनल में घुटने टेके, लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2025 चैंपियन, इनाम में मिले 'चिंदी भर' पैसे
पाकिस्तानी सेना ने 9 आतंकवादियों को मार गिराने का किया दावा, कहा - देश से आतंकियों का सफाया है मकसद...
कभी खुशी कभी गम की पू यानी मालविका राज हो गईं है प्रेगनेंट, इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी जानकारी...