झाबुआ, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धामंजर गांव में बुधवार सुबह पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गई। आराेप है कि जमीन विवाद के चलते परिवार के लाेगाें ने ही वारदात काे अंजाम दिया। ग्रामीणाें से सूचना मिलते ही एसडीओपी नीरज नामदेव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। साथ ही घटनास्थल से सभी जरूरी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पारिवारिक जमीन विवाद के कारण तीन बार के पूर्व सरपंच दल सिंह बरजोटा पुत्र मगन सिंह (उम्र 45 वर्ष) की उनके ही चाचा के लड़के शांतु पुत्र लिम्जी और चार अन्य लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार, मृतक दल सिंह का काफी समय से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था और हमलावर पहले भी दो बार हत्या का प्रयास कर चुके थे। वारदात के समय दल सिंह अकेले थे, तभी आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर हमला कर दिया।
एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि सभी पाँच आरोपितों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। बुुधवार दाेपहर काे शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं गांव में स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। यह घटना न केवल एक पारिवारिक विवाद का दुखद परिणाम है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन को लेकर बढ़ती हिंसा और तनाव की भी गवाही देती है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के रिश्ते पर उठे सवाल, पूर्व पत्नी की रहस्यमयी पोस्ट
गुजरात : 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर गांधीनगर में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन
बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्साए भाई ने उठाया खौफनाक कदम और...
धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर
'बॉल तो आउट ऑफ शेप हो रही, पर गेज में पास हो जा रही!' स्टोक्स और पंत ने उठाए ड्यूक बॉल जांचने वाले उपकरण पर सवाल