अहमदाबाद, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय Gujarat दौरे के दौरान आज सुबह आठ बजे सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. 15 मिनट बाद एकता नगर (केवड़िया) के परेड ग्राउंड पहुंचकर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. Indian जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है.
आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर उपस्थित लोगों को एकता दिवस की शपथ दिलाने के साथ परेड का निरीक्षण भी करेंगे. इस वर्ष की एकता दिवस परेड में एकता में विविधता विषय पर आधारित 10 झांकी शामिल होंगी. आज प्रधानमंत्री का दो दिवसीय Gujarat दौरा पूरा होगा.
प्रधानमंत्री इसके बाद आरंभ 7.0 कार्यक्रम के समापन अवसर पर 100वें फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं से भी बातचीत करेंगे. इस बार आरंभ का विषय री-इमेजिनिंग गवर्नेंस रखा गया है. इस कोर्स में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की तीन सिविल सेवाओं के कुल 660 प्रशिक्षु शामिल हैं. भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री को आज दोपहर तीन बजे दिल्ली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना है.
प्रधानमंत्री मोदी ने Gujarat दौरे के पहले दिन गुरुवार को केवड़िया के एकता नगर में ई-बसों को हरी झंडी दिखाने के साथ करीब 1,140 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं. उन्होंने बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय (राजपीपला), हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट (फेज-1), वामन वृक्ष वाटिका, सप्तपुड़ा प्रोटेक्शन वॉल, ई-बस चार्जिंग डिपो और 25 इलेक्ट्रिक बसें, नर्मदा घाट एक्सटेंशन और स्मार्ट बस स्टॉप्स (फेज-2) जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
इसके साथ ही उन्होंने म्यूजियम ऑफ रॉयल किंग्डम्स ऑफ इंडिया, वीर बालक उद्यान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रेन फॉरेस्ट प्रोजेक्ट और ट्रैवलेटर जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखी और सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
 - Google Maps से एक कदम आगे Mappls, देगा मेट्रो के हर रूट, किराये और टाइमिंग की जानकारी
 - मोहम्मद अजहरुद्दीन बने तेलंगाना सरकार के पहले मुस्लिम मंत्री
 - Who is Bankim Brahmbhatt: भारतीय सीईओ पर महा-धोखाधड़ी का केस...सांसें थाम देने वाले फ्रॉड का इल्जाम, कौन है बंकिम ब्रह्मभट्ट?
 - डिजिटल इंडिया से डीप टेक तक, भारत स्थापित कर रहा नए कीर्तिमान : पीएम मोदी
 - 'दिल, विचार और सम्मान से खेलें,' डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया चेस विश्व कप का उद्घाटन




