मुरसान क्षेत्र के गांव खुटीपुरी में खेत में मिला सात वर्षीय बच्चे का शव
परिजनों ने रंजिशन हत्या की आशंका जताई, पुलिस जांच में जुटी
हाथरस, 9 मई . मुरसान कोतवाली क्षेत्र में एक बच्चे की निर्मम हत्या की गई है. गांव खूटीपुरी जाटान में एक खेत से 7 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान भोला उर्फ जीवन के रूप में हुई है, जो कक्षा एक का छात्र था.
8 मई को दोपहर 3 बजे के करीब भोला शौच के लिए घर से निकला था. जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश की. बाद में मुरसान कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. आज सुबह गांव के एक खेत में भोला का शव मिला. उसके शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे. उसके हाथ और गर्दन रस्सी से बंधे हुए थे. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मृतक के दादा प्रेम सिंह ने रंजिश में हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि उनकी गांव में चक्की है और बेटा राजपाल सिंह मजदूरी का काम करता है. भोला की दो बहनें भी हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ मदन मोहन राना
You may also like
बुलेटप्रूफ जैकेट और सलवार-कमीज पहने पंजाब में घुसने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने किया ढेर
इस वर्ष केरल में 27 मई को दस्तक दे सकता है मानसून: आईएमडी
डाकघर में लगी आग, कई समान जलकर राख
बाइक के साथ स्टंटबाजी कर रहा युवक गिरफ्तार
महिला वनडे त्रिकोणीय सीरीज फाइनल में श्रीलंका से हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया