राजगढ़,20 मई . खिलचीपुर थाना क्षेत्र में भोजपुर रोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे सेे टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक 22 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया.
पुलिस के अनुसार बीती रात भोजपुर रोड़ स्थित सरस्वती विधालय के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार बालूसिंह सौंधिया (35) साल निवासी राजपुरा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं रामलाल सौंधिया (22) साल को गंभीर चोटें लगी. बताया गया है कि हादसे के बाद ट्रक अंधाधुंध दौड़ता रहा और बालूसिंह को करीब 300 मीटर तक घसीटता ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए.
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक राजस्थान की ओर भाग निकला. गंभीर घायल रामलाल का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. दोनों बाइक सवार युवक खिलचीपुर बाजार कर गांव लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की और अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
सीसीआई की स्वतंत्र और निष्पक्ष बाजार सुनिश्चित करने में अहम भूमिका : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
5 मिनट में दूर हो सकती हैं ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की खामियां : योगराज सिंह
वानखेड़े में अपना खराब रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी डीसी
Narada Muni : मन और नारद, दोनों की गति है एक समान
20 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से