भोपाल, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा द्वारा sunday को गोविंदपुरा स्थित एसडीएम कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 151- नरेला एवं 155- हुजूर में प्रचलित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान झा ने प्रपत्र मुद्रण की 100 प्रतिशत तथा प्रपत्र वितरण की 52.7 प्रतिशत प्रगति की जानकारी ली. कुल 11.20 लाख प्रपत्र का वितरण किया जा चुका है. निरीक्षण के दौरान नरेला एवं हुजूर क्षेत्र के एसडीएम उपस्थित रहे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारीगण तत्काल अपने-अपने बीएलओ से संपर्क स्थापित करें और आज रात तक अधिकतम मैपिंग कार्य पूर्ण कराएं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक अधिकारी एवं बीएलओ प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से फील्ड पर उपस्थित रहें तथा कार्य की नियमित समीक्षा करते रहें.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झा ने निर्देश दिए कि प्रत्येक बीएलओ के कार्य की प्रति 3-4 घंटे समीक्षा की जाए एवं प्रगति की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए. जहां कार्य की गति धीमी हो, वहां संबंधित अधिकारी स्वयं फील्ड पर जाकर बीएलओ के साथ मिलकर कार्य संपन्न कराएं. उन्होंने यह भी कहा कि कार्य की नियमितता, गुणवत्ता, शुद्धता एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समय पर और सटीक रूप से पूर्ण हो सके.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

नोएडा में सांस लेना मुश्किल, 366 पहुंचा AQI नवंबर में सर्वाधिक, स्मॉग छाने से विजिबिलिटी हुई कम

बहस जो क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन, पॉवर और BCCI के प्रभाव को लेकर क्रिस ब्रॉड और ग्रेग चैपल ने छेड़ दी

Health Tips- नींद सही से नहीं आती हैं, सोने से पहले करें ये काम

Rajasthan weather update: जयपुर और अजमेर संभागों में चलेगी शीतलहर, अब जारी हुआ है ये अलर्ट

बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पार रहे लोगों की कुचला, 4 की मौत, दो घायल




