मथुरा, 09 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . नौहझील पुलिस और एसटीएफ टीम ने यमुना एक्सप्रेसवे पर संयुक्त कार्रवाई कर दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक किलो 45 ग्राम हेरोइन और एक स्कूटी बरामद हुई है. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए है. पुलिस ने इनके पास से विदेशी नोट, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नकदी भी बरामद की है. इस आशय की जानकारी एसपी देहात ने दी है.
गुरुवार काे एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि तस्करी की सूचना मिलने के बाद एएनटीएफ टीम को सक्रिय किया गया था. बुधवार देर सायं मुखबिर से सूचना मिली कि गुरुग्राम निवासी वकार उर्फ साहिल और दिल्ली सीलमपुर निवासी फैजान स्कूटी से हेरोइन लेकर बाजना कट की ओर आ रहे हैं. पुलिस ने बाजना कट के पास घेराबंदी कर मोरकी इंटर कॉलेज के समीप दोनों को रोका. पूछताछ में आरोपितों ने हेरोइन सप्लाई करने की बात स्वीकार की. तलाशी के दौरान, स्कूटी की डिग्गी से एक बैग मिला, जिसमें दो पैकेट रखे थे. जांच करने पर दोनों पैकेट में हेरोइन पाई गई. एक पैकेट का वजन 526 ग्राम और दूसरे का 519 ग्राम था, जिससे कुल एक किलो 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इसकी अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है.
वहीं पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गुरुग्राम निवाशी वकार उर्फ साहिल ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अमन नामक सप्लायर के संपर्क में है, जो दिल्ली और गुरुग्राम में हेरोइन की सप्लाई करता है. वकार छतरपुर निवासी अमन नीग्रो से मादक पदार्थ लेता था और फैजान के साथ मिलकर उसे आगे पहुंचाता था. पुलिस ने दोनों आरोपितों के मोबाइल फोन और दस्तावेजों से कई महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं. पुलिस द्वारा तस्करों के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस जल्द ही अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करेगी.
इस सफलता में पुलिस टीम में निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा ए.एन.टी.एफ. यूनिट आगरा, थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार, उनि गौरव शर्मा ए.एन.टी.एफ. यूनिट, थाना नौहझील के उनि अंकित कुमार, मुआ सुधीर कुमार ए.एन.टी.एफ. यूनिट, अजीत कुमार, लखन लाल, आरक्षी प्रेम नारायन, वसीम अकरम, चालक मुकेश चन्द्र के अलावा नौहझील पुलिस के कांस्टेबल आदि शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
IND vs WI, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल की दमदारी पारी, भारत ने पहले दिन वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा
IND vs WI: जायसवाल ने इस मामले में की कोहली की बराबरी, भारत ने पहले दिन बनाए 318 रन
धनतेरस पर भूलकर भी न दें किसी को उधार में ये चीजें, एक छोटी सी गलती करा सकती है भारी धन हानि!
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ ₹10 से कम के ये 4 Penny Stocks भी आज 15% तक चढ़े, जानिए नाम और रिटर्न
नफरत और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ओवैसी: यासिर जिलानी