नई दिल्ली, 24 मई . नई दिल्ली जिले के नॉर्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने ‘गड्डी गैंग’ के सक्रिय सदस्य अनिल उर्फ अमित उर्फ सनी (30) को गिरफ्तार किया है. आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर दिल्ली के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, चोरी और जालसाजी के आठ मामले दर्ज हैं.
पुलिस के अनुसार, आरोपित रघुवीर नगर का रहने वाला है और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बार-बार अपना नाम बदलता रहा.
पुलिस अधिकारी के अनुसार गड्डी गैंग दो लोगों की टीम में काम करता था. पहला सदस्य किसी महिला से बातचीत कर भरोसा जीतता, फिर दूसरा सदस्य आता और खुद को किसी मालिक से भागा हुआ नौकर बताकर नकली नोटों से भरा बैग दिखाता. कुछ असली नोट ऊपर रखे होते थे ताकि बैग असली लगे.
उसके बाद वह महिला से कहता कि बैग नहीं ले जा सकता, बदले में गहने ले लेता. महिला जैसे ही गहने देती, दोनों आरोपित फरार हो जाते.
इसके अलावा गैंग अस्पतालों में भी सक्रिय था. अकेली मरीज महिलाओं को निशाना बनाकर सहायता के बहाने उनसे कीमती सामान ठग लेते थे.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी था. फिलहाल पुलिस उसके दूसरे साथ की तलाश कर रही है.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
कौन हैं अनुष्का यादव? जिनके साथ 12 साल से रिलेशनशिप में लालू के बेटे तेज प्रताप
'रिपब्लिक ऑफ कलबुर्गी' बनाना चाहते हैं प्रियांक खड़गे : सीटी रवि
मुंबई के जेजे अस्पताल में चमत्कारी सर्जरी, मरीज की आंख से 13 सेमी का बाहरी पदार्थ निकाला
स्मार्टफोन में नेटवर्क की दिक्कत? इन आसान तरीकों से पाएं समाधान
11 महीने वाला प्लान – जियो बनाम एयरटेल, कौन है ज्यादा फायदे वाला