Next Story
Newszop

रामगढ़ में सैमसंग ने एआई फीचर के साथ लॉन्च किया एफ सीरीज टीवी

Send Push

image

रामगढ़, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

सैमसंग अपने नई तकनीक के लिए जाना जाता है। जिसकी वजह से ग्राहकों का ध्यान उस ओर बरबस चला जाता है। इस बार सैमसंग ने एआई फीचर के साथ एफ सीरीज टीवी लॉन्च किया है। गुरुवार को रामगढ़ में नारायणी परिसर में स्थित नेशनल एजेंसी में सैमसंग कंपनी के प्रतिनिधियों ने भी लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर सैमसंग के ब्रांच हेड मिथलेश तिवारी, एएसएम प्रियंक, आरएसओ प्रफुल्ल कुमार, डिस्ट्रीब्यूटर रवि अग्रवाल सैमसंग एक्सक्लुसिव डीलर आशीष मित्तल मौजूद थे। आधुनिक तकनीक से लैस सैमसंग एफ सीरीज की टीवी में एआई की सुविधा उपलब्ध है, जो नॉर्मल पिक्चर्स को भी 4-के में बदल देगा। साथ ही साथ ऑटोमेटिक साउंड एडजस्टमेंट की सुविधा ग्राहकों को बार-बार रिमोट के उपयोग से छुटकारा दिला देगी।

ऑफिस में बैठकर घर की टीवी का कर सकते हैं कंट्रोल

नई फीचर के साथ सैमसंग ने इस टीवी का कंट्रोल वाई-फाई से कनेक्ट कर दिया है। टीवी को घड़ी और मोबाइल से भी ऑपरेट किया जा सकता है। अगर आप अपने ऑफिस में भी हैं तो घर में लगे टीवी का कंट्रोल आपके हाथ में ही रहेगा। टीवी का डिजाइन ऐसा है कि आप हाॅल के किसी भी कोने में बैठे पिक्चर क्लियर दिखाई देगी। इसके अलावा कोई भी डायलॉग मिस नहीं होने देगा। इससे मूवी देखने का मजा दुगुना हो जाता है। यहां तक की ब्लैक एंड व्हाइट क्लासिकल मूवी में बेहद खूबसूरत रंग भरने की काबिलियत भी रखता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now