पानीपत, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत में एक महिला करीब 10 ज्वेलर्स को नकली सोने की चीज देकर, लाखों का चूना लगा कर रफूचक्कर हो गई। जिसमें ये सारे ज्वेलर्स सोने की परख में धोखा खा गए। अभी तक 4 ज्वेलर्स ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी महिला दुकानों पर आधे-आधे घंटे के अंतराल पर गई। जहां उसने हॉलमार्क लगे नकली सोने के जेवर थमाए। जिसके बदले में वह असली सोने के जेवर ले गई। बाजार में करीब 10 ज्वेलर्स को लाखों का चूना लगाकर महिला बाजार से चली गई। जब एक ज्वेलर ने महिला के दिए हुए आभूषणों चेक किया तब उसे पता चला कि ये जेवर सोना नहीं पीतल है। जिसके बाद उसने ज्वेलर एसोसिएशन ग्रुप में इसकी फोटो डाली। तब बाकियों ने भी अपने जेवर चेक किए और वारदात का खुलासा हुआ।
मामले की शिकायत सिर्फ चार ज्वेलर्स ने पुलिस को दी है। बाकी ज्वेलर शर्म की वजह से सामने आने से झिझक रहे हैं पुलिस ने शनिवार को शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
महिला ने परमहंस ज्वेलर्स, सरस्वती ज्वेलर्स, गुमजी ज्वेलर्स और प्रिंस ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया है। जानकारी देते हुए सरस्वती ज्वेलर्स के कीमत लाल कपूर ने बताया कि शुक्रवार शाम एक महिला आई।
महिला ने सोने-चांदी के जेवर उनके बेटे को दिए और कहा कि इन्हें ठीक करके दे दो, लेकिन वह ठीक करने की हालत में नहीं थे। उन्होंने कहा कि इनके बदले वह नए जेवर दे सकते हैं। कुछ देर मोलभाव के बाद 20 हजार कीमत के जेवरात वह ले गई। कुछ देर बाद जब वह दुकान पर पहुंच कर जब उनको चेक किया तो वह नकली निकले महिला ने उनके अलावा परमहंस ज्वेलर्स के गोल्डी कपूर से 2-2 ग्राम के 24 कैरेट सोने के तीन सिक्के ले गई। गुमजी ज्वेलर्स के संचालक पंकज से करीब 52 हजार रुपए और प्रिंस ज्वेलर्स के संचालक जीनत से 3 ग्राम सोने की अंगूठी ली।
परमहंस ज्वेलर्स के संचालक गोल्डी कपूर ने बताया कि आरोपी महिला सबसे पहले दोपहर ढाई बजे उसी के पास आई थी।
ठगी के बाद पता चला कि यह बाजार में 10 ज्वेलर्स के पास गई थी। कपूर ज्वेलर्स के संचालक कश्मीरी लाल कपूर ने महिला से कहा कि तुम दो मिनट बैठो, हम जेवर की जांच करा लेते हैं, जिस पर महिला तैश में आ गई और कहा कि तुम्हें आंखों से नहीं दिखता क्या, मेरे जेवर वापस दे दो और वह चली गई। जिस कारण उनका नुकसान होने से बच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी से आरोपी महिला की फोटो निकाल कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
पूर्व राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी घोड़े से गिरकर घायल
जन्मदिन विशेष : भारतीय क्रिकेट टीम का सलामी बल्लेबाज, जिसने राजनीति में भी खेली उम्दा पारी
बीएमसी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे तो असर पड़ेगा : हुसैन दलवई
आईसीसी ने इंग्लैंड को 2031 तक डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी का अधिकार दिया
चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसिफ राजा गिरफ्तार