पौड़ी गढ़वाल, 4 मई : पुशपालन विभाग के अपर निदेशक डा.बीएस जनपांगी ने पशुधन प्रसार अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने पशुधन प्रसार अधिकारियों को विभागीय योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. उन्होंने अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आगामी तिमाही में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए.
डॉ. जनपांगी ने यह स्पष्ट किया कि विभागीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पूर्ण योगदान देना होगा. उन्होंने जनपदीय स्तर पर पशुधन विकास एवं संवर्धन हेतु चल रही विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर भी बल दिया.
बैठक के दौरान, पशुधन प्रसार अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं को डॉ. जनपांगी ने गंभीरतापूर्वक सुना तथा उनके समुचित समाधान का भरोसा दिलाया. बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ डीएस बिष्ट, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा. विशाल शर्मा, प्रदीप डौंढियाल आदि शामिल रहे.
/ कर्ण सिंह
You may also like
कर्नाटक के कलबुर्गी में छात्र से उतरवाया जनेऊ, फिर मिली अंदर आने की अनुमति
बिहार के बेगूसराय में 'सम्मान निधि' बन रही किसानों के लिए वरदान
डेरा जगमालवाली में हुआ मासिक सत्संग, दुनिया सपने की तरह, नहीं किसी का पक्का ठिकाना: संत बिरेन्द्र सिंह
IPL 2025: काम ना आई रियान पराग की कप्तानी पारी, महत्वपूर्ण मैच में केकेआर ने आरआर को हराया
सेहत का खजाना है लहसुन: दुर्भाग्य से 99% लोग नहीं जानते इसे खाने का सही तरीका और 15 अद्भुत फ़ायदों के बारे में 〥