लातेहार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गारु थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्वे गांव निवासी वासुदेव भगत को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
वासुदेव भगत को ओझा गुनी के आरोप में उसी का भतीजा सुनेश्वर ने गोली मार कर घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में जेल भेज दिया।
मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि गत 19 जुलाई की रात को वासुदेव भगत अपने घर में कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान उसका भतीजा सुनेश्वर उरांव उसके घर पहुंचा और देसी बंदूक से उसपर फायरिंग कर दिया। सुनेश्वर का आरोप था कि उसका चाचा वासुदेव भगत ओझा गुनी का काम करता है और पूरे परिवार को परेशान कर रखा है।
इसी अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर सुनेश्वर ने अपने चाचा की हत्या करने के उद्देश्य से उसपर गोली चला दी थी। परंतु गोली हाथ में लगने के कारण वासुदेव घायल हो गया था। बाद में वासुदेव भगत के पुत्र के आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित कर मामले की छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपित को उसके घर साल्वे से ही गिरफ्तार कर लिया गया । छापेमारी दल में बारेसांढ़ थाना प्रभारी प्रभात दास ,सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन ,विजय कुमार ,इंद्रदेव राम, सहायक सब इंस्पेक्टर मिश्रा मांझी ,सुशोभन राय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
आज से एमपी की पहली सुपरफास्ट तेजस एक्सप्रेस इंदौर-मुंबई के बीच होगी शुरू
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू, जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाकˏ
भोपाल में आज उद्यानिकी फसल मार्केटिंग सलाहकार बोर्ड की बैठक
कल्याण: निजी क्लीनिक की महिला रिसेप्शनिस्ट से मारपीट का मुख्य आरोपी गोकुल झा गिरफ्तार
Video: OMG! इंसान को पूरा निगलना अजगर को पड़ गया भारी! फूल गया पेट, करता रहा बाहर निकालने की कोशिश, वीडियो वायरल