हिसार, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष
दलबीर किरमारा ने केन्द्र व विभिन्न प्रदेशों की भाजपा सरकार से मांग की है कि शिक्षा
व चिकित्सा व्यवस्था पर ध्यान देकर आम जनता को राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा
व चिकित्सा दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें सुविधाएं मिलना जरूरी है, लेकिन दुर्भाग्य की
बात है कि सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही।
दलबीर किरमारा ने शनिवार काे कहा कि जहां-जहां भी भाजपा की सरकारें हैं, वहां अन्य सार्वजनिक
विभागों को सिकोड़ने के साथ—साथ शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र को भी तबाह किया जा रहा है। हरियाणा व उत्तर
प्रदेश में अनेक स्कूल बंद कर दिए गए, अनेक कोर्स बंद कर दिए गए, अनेक स्थानों पर फीस
बढ़ा दी गई ताकि गरीब व मध्यम वर्ग की पहुंचे से पढ़ाई ही दूर हो जाए। इसी तरह साथ
लगते राजस्थान में और भी बुरा हाल है। वहां कई-कई किलोमीटर दूर तक या तो स्कूल नहीं
और स्कूल है तो पढ़ाने वाले नहीं है। उन्होंने राजस्थान में एक स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की
मौत व कइयों के घायल होने की घटना को दुखद व हृदयविदारक बताते हुए कहा कि भाजपा बताए कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि
राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने इस घटना के लिए खुद को जिम्मेवार बताकर मानवता व नैतिकता
का परिचय दिया है, जो आज के समय में बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन क्या इससे उन
परिवारों की भरवाई हो पाएगी, जिनके चिराग बुझे हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
चीन में विदेशी निवेश में आई तेजी, 'नई गुणवत्ता उत्पादकता' का क्षेत्र बना हॉट स्पॉट
शादी, विवाद और सलाखें, सलमान के करीबी अभिनेता का ऐसा था फिल्मी सफर
पिछले साल बचˈ गए थे इस साल शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान
करीना कपूर खानˈ नहीं मानती हिंदू धर्म को शादी के पहले ही अपना लिया था ये कल्चर बच्चों को भी
SM Trends: 27 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल