रायपुर , 20 अप्रैल . मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज (रविवार ) राजधानी रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार साय आज प्रातः 11:30 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर से प्रस्थान कर 11:45 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जी ई रोड रायपुर पहुंचेंगे वहां 11:45 से दोपहर 12:30 बजे तक धर्म रक्षा महायज्ञ एवं सनातन संस्कृति सम्मेलन में शामिल होंगे. तत्पश्चात 12:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जी रोड रायपुर से प्रस्थान कर 12:45 बजे शहीद स्मारक भवन रायपुर पहुंचेंगे. वहां साय चेंबर ऑफ कॉमर्स के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. 1:15 बजे शहीद स्मारक भवन रायपुर से प्रस्थान कर 1:25 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर आगमन एवं आरक्षित रहेगा.
शाम 4:20 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर से प्रस्थान कर 4:30 बजे होटल बेबीलॉन कैपिटल रायपुर पहुंचेंगे. 4:30 बजे से 5:15 बजे तक की-नोट कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5:15 बजे होटल बेबीलॉन कैपिटल रायपुर से प्रस्थान कर 5:25 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर पहुंचेंगे. रात्रि 8:00 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर से प्रस्थान कर 8:15 बजे द ग्रैण्ड परंपरा, पी टी एस चौंक, वीआईपी रोड रायपुर आगमन एवं 8:45 बजे तक समय आरक्षित रहेगा. श्री साय 8:45 बजे द ग्रैण्ड परम्परा,पी टी एस चौंक, वीआईपी रोड रायपुर से प्रस्थान कर रात्रि 9:00 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे.
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
ये है बेहद अनोखा मंदिर, जहां भक्त चढ़ाते हैं भगवान पर बीड़ी, नहीं तो हो जाता है अमंगल ∘∘
UP Board Result 2025: How to Check Your Class 10, 12 Result by Roll Number
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां, कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद ∘∘
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' की उड़ान पर तीन माह से रोक, सैन्य अभियान प्रभावित
(अपडेट) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल रात पहुंचेंगे जयपुर, चार दिन रुकेंगे