Next Story
Newszop

पांच माह से फरार दस-दस हजार के तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार

Send Push

जोधपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांबा पुलिस ने गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ व जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार चल रहे दस-दस हजार रुपए के तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस ने इनामी आरोपी मोटाई थाना चाखू निवासी मुकेश कुमार पुत्र मनोहरराम बिश्नोई, मानेवड़ा थाना भोजासर निवासी सुरेश कुमार पुत्र शिवलाल बिश्नोई और नोखड़ा गोदारा थाना भोजासर जिला फलोदी निवासी हंसराजपुत्र सहीराम बिश्नोई को आसूचना व साइबर टीम फलोदी के सहयोग से दस्तयाब किया। तीनों आरोपी थाना जाबा के टॉप टेन वांछित थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीडित श्रवण कुमार बिश्नोई की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू की। ऐसे में घटना में शामिल आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। गिरतारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराजसिंह के सुपरविजन व वृताधिकारी फलोदी अचलसिंह देवड़ा के निर्देशन में थानाधिकारी खेताराम की टीम का गठन किया गया था। आरोपी पिछले पांच माह से फरार चल रहे थे, ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Loving Newspoint? Download the app now