पूर्वी चंपारण, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर शनिवार कचहरी चौक स्थित अटल स्मृति पार्क में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि अटल जी व्यक्तित्व भारत की सर्वांगीण प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करता रहेगा। अटल बिहारी वाजपेयी 16 से 31 मार्च 1996 और फिर 19 मार्च 1998 से 13 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।
वाजपेयी जी जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता थे। इंदिरा गांधी के बाद लगातार तीन बार अपने नेतृत्व में पार्टी को जीत दिलाने वाले इकलौते प्रधानमंत्री का गौरव भी उन्हीं के नाम है। मार्च 2015 में उन्हें भारत रत्न प्रदान किया गया। 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन राज, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद,मीडिया सेल के गुलरेज शहजाद सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
BPH vs LNS Dream11 Prediction, The Hundred 2025: डेविड वॉर्नर को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
'वोटर अधिकार यात्रा' मतलब 'बेसलेस लोगों की ब्रेनलेस यात्रा' : मुख्तार अब्बास नकवी
राजद के अध्यक्ष लालू यादव पुराने अंदाज में दिखे, कहा- भाजपा को नहीं आने देना है
इटली में युद्धाभ्यास पूरा कर यूरोप की ओर बढ़ा भारतीय युद्धपोत आईएनएस तमाल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ से 314 लोगों की मौत, 156 घायल, बचाव अभियान जारी