रांची, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वन भूमि घोटाला में गिरफ्तार ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह को Jharkhand उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली है. विनय सिंह ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी, जिसकी सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी है.
विनय सिंह की याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के पास आरोपित के विरुद्ध प्रथम दृष्टया ठोस सबूत हैं. विनय की याचिका पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत में सुनवाई हुई. विनय सिंह की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने पक्ष रखा, जबकि एसीबी की ओर से विशेष लोक अभियोजक सुमित गड़ोदिया और अभिषेक कृष्ण ने पक्ष रखा.
उल्लेखनीय है कि विनय सिंह को एसीबी ने 26 सितंबर को हजारीबाग में हुए वन भूमि की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. विनय सिंह के बाद एसीबी ने इसी केस के दूसरे आरोपित विजय सिंह को बीते Monday को गिरफ्तार किया. एसीबी ने इस मामले में कांड संख्या 11/2025 दर्ज की है.
————–
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
भोपाल के मारवाड़ी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ब्रांच में देर रात लगी आग, शार्ट सर्किट बनी वजह
कब और कैसे हुई श्रीकृष्ण की मृत्यु? जानिए वो रहस्य` जिसे बहुत कम लोग जानते हैं….
मुंबई पुलिस ने एक महीने में 1,464 चोरी के मोबाइल नागरिकों को लौटाए , कीमत आंकी गई 3 करोड़
बुढ़ापा रहेगा दूर कोसों दूर चेहरे पर चमक और शरीर` में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
अर्चना पूरन सिंह ने स्टाफ संग मनाया दिवाली का जश्न, ईनाम में 20 हजार रुपये और गिफ्ट्स, झूमने लगीं भाग्यश्री