नैनीताल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में गुरुवार को लगभग 21 लाख रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक इंडोर फायरिंग रेंज का उद्घाटन किया गया। इस रेंज में चार एयर राइफल व चार एयर पिस्टल फायरिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनसे राष्ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थियों को नियमित, संरचित और सुरक्षित अभ्यास का अवसर मिलेगा। इससे उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तथा रक्षा सेवाओं में चयन हेतु लाभ मिलेगा।
प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय के उपनिदेशक ब्रिगेडियर संजय चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि यह रेंज युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व और देशभक्ति जैसे गुणों के विकास में सहायक होगी और उन्हें सैन्य सेवाओं के लिए तैयार करने में उपयोगी साबित होगी। एनसीसी मुख्यालय नैनीताल के ग्रुप कमांडर कमोडोर बीआर सिंह ने इसे विश्वविद्यालय की उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए एनसीसी के लिए मील का पत्थर बताया।
शूटिंग रेंज की स्थापना में कुलपति प्रो. (कर्नल) दीवान रावत की निर्णायक भूमिका रही। इस अवसर पर 79 यूके बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, प्रो. एचएस बिष्ट, डॉ. रीतेश साह, प्रो. आशीष मेहता, सहायक अभियंता संजय पंत सहित कई प्राध्यापक, एनसीसी अधिकारी व बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
जितेंद्र आव्हाड को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश : रोहित पवार
ग्लूस्टरशायर के स्पिनर टॉम स्मिथ ने संन्यास की घोषणा की
'बाबू मोशाय' जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है' राजेश खन्ना के डायलॉग्स पर सिनेमाघरों में बजती थी तालियां
लड़कियों को बड़े उम्र के पुरुषों से प्यार करने के 6 कारण
बरसात कहां जाएंगे, रहम करिए... चीखती रही महिलाएं, महाराजगंज में 9 घरों पर चला बुलडोजर