राजगढ़, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में जीआरपी थाना ब्यावरा ने रेलवे स्टेशन व ट्रेनों से मोबाइल चोरी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 43 हजार रुपये कीमती दो चोरी गए मोबाइल जब्त किए।
थानाइंचार्ज सुशीला परते ने शुक्रवार को बताया कि फरियादी का रेलवे स्टेशन पचोर के वेटिंगरुम में चार्जिंग पर लगा वीवो कंपनी का मोबाइल अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत 24 हजार रुपये बताई गई। वहीं साबरमती एक्सप्रेस में सफर में कर रहे युवक का कुंभराज स्टेशन से अज्ञात बदमाश मोबाइल चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामलों में अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर संतोष कोरी के निर्देश पर एएसपी मनीषा पाठक एवं उप पुलिस अधीक्षक ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित कजोड़ीलाल (72)पुत्र मथुरालाल निवासी पैंची थाना चाचैड़ा को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 24 हजार रुपए कीमती वीवो कंपनी का मोबाइल जब्त किया वहीं दिनेशकुमार (30)पुत्र रामस्वरुप मीना निवासी खेजड़ाकला थाना चाचैड़ा के कब्जे से 19 हजार रुपए कीमती चोरी गया मोबाइल जब्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
TikTok की भारत में वापसी? सरकार का बड़ा बयान आपको चौंका देगा!
भाजपा नेत्री भारती घोष ने महिला मोर्चा सम्मेलन में नहीं बुलाये जाने पर जताई नाराजगी
बंगाल में एसआईआर की तैयारियों पर निर्वाचन आयोग सख्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांगी रिपोर्ट
पूर्व और पश्चिम बर्दवान में ममता बनर्जी करेंगी परियोजनाओं का शिलान्यास
जवाई बांध पर सुरक्षा चूक, जिप्सी सवार युवक सीधे पहुंचे बांध तक