लखनऊ, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग की मिलीभगत से पूरे देश में वोट चोरी की जा रही है. विगत दिनों पूर्व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के विरूद्ध आवाज बुलंद कर देश की जनता को जागरूक किया. कांग्रेस पार्टी की ओर से वोट चोरी के खिलाफ पूरे देश में एक वृहद स्तर पर देश के आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया था. Uttar Pradesh में समस्त चरणों की प्रक्रिया पूरी होने पर यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने दी. वे Saturday को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थीं.
प्रेसवार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद पी.एल. पुनिया, सांसद किशोरी लाल शर्मा, सांसद उज्जवल रमण सिंह, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, Uttar Pradesh कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र दमन सिंह बबलू, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे.
आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि 7 अगस्त 2025 को वोट चोरी के खिलाफ राहुल की पहली प्रेस वार्ता के बाद कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश के समस्त प्रांतों में वोट चोरी के विरूद्ध अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत 12 एवं 13 अगस्त 2025 को Uttar Pradesh में राहुल गांधी की प्रेसवार्ता को अलग-2 स्थानों पर प्रोजेक्टर/वीडियो के माध्यम से दिखाया गया. बीती 14 अगस्त 2025 को सायं 7:30 बजे राजधानी (लखनऊ) कैंडल मार्च आयोजित किया गया. 7 सितंबर 2025 को बिसवां जनपद सीतापुर में ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ राज्य स्तरीय रैली का आयोजन किया गया.
उन्होंने कहा कि 15 सितंबर 2025 से 8 नवंबर 2025 तक पूरे प्रदेश में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसके तहत 1795370 प्रदेशवासियों के हस्ताक्षर कराए गए हैं जिन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है. इस अभियान के तहत नवंबर अंतिम सप्ताह में रामलीला मैदान, दिल्ली में विशाल ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ रैली आयोजित की जाएगी और उसी दिन पूरे देश से 5 करोड़ हस्ताक्षर President को सौंपे जायेंगे.
आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि Bihar में फॉर्म और जरूरी दस्तावेज जमा होने के बावजूद लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं. जो भाजपा के वोटर नहीं हैं उनके नाम छांट-छांट कर सूची से काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि Bihar में पहले चरण के मतदान के बाद दूरदर्शन ने ट्वीट किया कि एनडीए ने पहले चरण में भारी बढ़त बना ली है, ऐसे में सवाल यह है कि काउंटिंग अभी तक हुई नहीं और यह पहले से कैसे जान गए हैं कि एनडीए बढ़त पर है. ठीक इसी तरह की बातें हमारे वोट चोरी के आरोपों को और मजबूती प्रदान करती हैं.
उन्होंने हाल ही हुए Haryana विधानसभा चुनाव के दौरान हुए वोट चोरी पर अपनी बात कहते हुए कहा कि कुल 2 करोड़ के वोटर में 25 लाख वोट चोरी यानी हर 8 में से 1 वोट की चोरी की चोरी हुई है. मोना ने कहा कि एसआईआर एक असंवैधानिक कवायद है.
प्रेसवार्ता के बाद वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत पूरे प्रदेश से 1795370 हस्ताक्षर फार्म से से भरी गाड़ी को Uttar Pradesh कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘‘मोना‘‘, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी.एल. पुनिया, सांसद किशारी लाल शर्मा एवं उज्जवल रमण सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर दिल्ली भेजा गया. जिस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा भी लगाया गया.
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
You may also like

नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की लाइटों में खराबी, विमानों की आवाजाही रोकी गई, मरम्मत में जुटे कर्मचारी

विजय वर्मा को जब डिप्रेशन ने घेरा, आमिर खान की बेटी आइरा ने की मदद, एक्टर बोले- लव लाइफ पर भी असर करता है

क्या है ब्रिटेन का 'ग्रेजुएट रूट वीजा', जो अब स्टूडेंट्स को 2 साल नहीं, सिर्फ 18 महीने के लिए मिलेगा?

Vande Bharat Vs China CRH: भारत में अब कुल कितनी वंदे भारत, चीन से मुकाबला करने के लिए कितना तेज दौड़ना होगा?

काजल राघवानी का 'सर्दी से कांपा तानी' गाना भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर होगा रिलीज





