कभी-कभी लोग जोश में ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं कि हंसी का पात्र बन जाते हैं। एक महिला ने भी कुछ ऐसा ही किया और जंगल के बीचों-बीच एक तालाब के ऊपर झूले पर झूलती हुई एक एडवेंचर का आनंद लेती नज़र आ रही है। इस वीडियो में महिला की ओवरस्मार्टनेस ने उसे खतरे में डाल दिया। जैसे ही यह वीडियो X पर वायरल हुआ, लोगों की मज़ेदार प्रतिक्रियाएँ आने लगीं।
बहुत बुरा हुआ। 🤣😅 pic.twitter.com/jcEtIXaGq4
— The Advocate (@theadvocate26) September 8, 2025
X पर वीडियो वायरल हुआ
इस वीडियो को X पर @theadvocate26 नाम के एक हैंडल ने शेयर किया है। इसमें महिला एक जंगल जैसी जगह पर है और उसके साथ कुछ और लोग भी वहाँ मौजूद नज़र आ रहे हैं। आप देख सकते हैं कि, इसमें पहले महिला एक चक्कर लगाती है और फिर उसके बाद तीन चक्कर और लगाती है। जब वह झूले पर पाँचवाँ चक्कर लगा रही होती है, तो उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह वहीं गिर जाती है। पानी में गिरते ही महिला पूरी तरह भीग जाती है और इस दौरान उसके आस-पास मौजूद लोग इकट्ठा होकर उसे बाहर निकालने आते हैं। इस दौरान वह हँसते हुए बाहर निकलती हुई दिखाई देती है।
यूज़र्स ने मज़ेदार प्रतिक्रियाएँ दीं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'यह बहुत बुरा है...' कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 82 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूज़र ने लिखा, 'ज़्यादा एक्साइटमेंट की वजह से कुछ गड़बड़ हो गई।' एक और यूज़र ने लिखा, 'ज़्यादा एडवेंचर करना कभी-कभी आपको मुश्किल में डाल सकता है!' तीसरे यूज़र ने लिखा, 'बेचारी जलपरी बन गई!' चौथे यूज़र ने लिखा, 'भैंस तो बर्बाद हो गई...इसलिए कहते हैं कि ज़्यादा ड्रामा नहीं करना चाहिए।' एक और यूज़र ने लिखा, 'कुछ गड़बड़ हुई है, लेकिन इसमें उसकी भी गलती है।'
You may also like
गेंद की चकरी बना दी... वाशिंगटन सुंदर की कारीगरी देख हक्का-बक्का रह गया बल्लेबाज, चकमा देकर बिखेरी गिल्ली
'प्यार करते हो तो साबित करो', युवती के कहने पर युवक ने खा लिया जहर, शॉकिंग नजारा देखते रह गए लड़की के घरवाले
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता` कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
अफ़ग़ानिस्तान से बढ़ते तनाव पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का आया बयान
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, बिहार चुनाव से पहले नई मुसीबत