जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र के गमपुर-पुरंगेल जंगलों में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। गुप्त सूचना के आधार पर शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन में माओवादियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई। हालांकि नक्सली मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिला बल, डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम गश्त पर निकली थी। गमपुर-पुरंगेल के घने जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
हथियार और विस्फोटक बरामदमुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों का कैंप खाली मिला। मौके से 1 बीजीएल लांचर, 1 सिंगल शॉट बंदूक, विस्फोटक सामग्री और नक्सली संबंधी अन्य सामान बरामद किए गए। अधिकारियों का कहना है कि इन हथियारों से नक्सली सुरक्षाबलों और ग्रामीणों पर बड़े हमले की साजिश रच सकते थे।
नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टिबरामद सामग्री से यह साफ है कि इस इलाके में नक्सलियों की सक्रियता अब भी बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों पर दबाव बनाने के लिए लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा, ताकि उन्हें सरेंडर के लिए मजबूर किया जा सके।
पुलिस का बयानबीजापुर पुलिस अधीक्षक ने कहा, “सुरक्षाबलों की तत्परता और रणनीति की वजह से नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है। इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है और उन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन और तेज किया जाएगा।”
You may also like
'कप्तान' रोहित शर्मा का वो सपना जो अब नहीं होगा पूरा, 19 नवंबर, 2023 को टूटकर बिखर गए थे हिटमैन
रोहत शर्मा से छीनी कप्तानी, शुभमन गिल वनडे के नए कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का अगले हफ्ते एलान संभव, जानिए पिछले दो चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थीं?
टेस्ला रोबोट सीख रहा Kung Fu, एलन मस्क ने शेयर किया हैरतअंगेज वीडियो
LIVE Match में हो गया गज़ब! Jomel Warrican ने हवा में बैट उड़ाकर Team India को दे दिया Wicket; देखें VIDEO