सिक्किम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का अयोध्या में पंचतत्व में विसर्जित कर दिया गया। उनका अंतिम संस्कार पवित्र सरयू नदी के जमथरा घाट पर किया गया। शहीद के पिता जंग बहादुर तिवारी ने अंतिम संस्कार किया। इस बीच, सेना के अधिकारियों ने शहीद के पिता को सांत्वना दी। इससे पहले हजारों की संख्या में स्थानीय लोग शहीद के घर से निकाली गई अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सैन्य अधिकारियों ने जामताड़ा घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की और सलामी दी।
रामनगरी के सपूत शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात गद्दोपुर मजवा स्थित उनके आवास पर पहुंचा। सैन्य अधिकारी शव को सैन्य अस्पताल से अपने घर ले आए। शनिवार सुबह से ही उनके घर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी शशांक को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सेना के जवान पार्थिव शरीर को लेकर सरयू के जमथरा घाट पहुंचे। इस दौरान पूरा इलाका भारत माता की जय, शहीद शशांक अमर रहे... जैसे नारों से गूंज उठा। वहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद शशांक तिवारी को लोगों ने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एसएसपी गौरव ग्रोवर, डोगरा रेजीमेंट सेंटर के वरिष्ठ अधिकारी और विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, अमित सिंह, मेयर गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व मंत्री पवन पांडे, पूर्व मेयर उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, मेयर गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व मेयर राजेंद्र सिंह जाडेजा, मेयर राजेंद्र सिंह जाडेजा आदि मौजूद रहे. श्रीवास्तव व अन्य ने शहीद शशांक तिवारी को श्रद्धांजलि दी।
You may also like
भारत के 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने से आम आदमी को क्या फायदा होगा? यहां जानें दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्थाएं
Klaasen's stormy feat: IPL में रचा इतिहास, विदेशी खिलाड़ी के तौर पर (न्यूनतम 50 रन की पारी में) सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट का बनाया रिकॉर्ड!
पुलिसकर्मियों की शर्मसार करने वाली हरकत! कैदी को इस वजह से लेकर जाते थे होटल, पोल खुली पोल तो गिरी गाज
'शहनाज सिर्फ मेरी थी, किसी और की कैसे', सगाई टूटी तो बौखला गया मंगेतर, कर डाला ये कांड
अगले हफ्ते होगी ताबड़तोड़ कमाई! खुलेंगे इन 4 कंपनियों के IPO, पैसे रखें तैयार