जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में 12% और 28% जीएसटी स्लैब समाप्त करने को ऐतिहासिक निर्णय बताया है। सीएम भजनलाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों की घोषणा के अनुरूप, उनके मार्गदर्शन में आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में 12% और 28% जीएसटी स्लैब समाप्त करने का निर्णय ऐतिहासिक है। यह अभूतपूर्व निर्णय न केवल कर व्यवस्था को और सरल व पारदर्शी बनाएगा, बल्कि आमजन, किसानों, एमएसएमई उद्योगों, मध्यम वर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं को भी बड़ी राहत प्रदान करेगा।
इससे आम उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम होगा, छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा निवेश और व्यापार को नई दिशा प्राप्त होगी। इस जनकल्याणकारी निर्णय हेतु प्रधानमंत्री तथा माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार और धन्यवाद।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
4 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पीयूष गोयल ने भारतीय उद्योग जगत से जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की
चीनी वैदेशिक जन मैत्री संघ ने अंतर्राष्ट्रीय मित्रों के प्रतिनिधियों को स्मारक पदक प्रदान किया
`चेक` बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला, 24 घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
सिर्फ` 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग