खेल डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को सुपर चार में मिली हार के साथ ही श्रीलंका की एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने की राह बहुत ही मुश्किल हो गई है। श्रीलंका को सुपर चार में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में श्रीलंका के पूर्व कप्तान दाशुन शनाका के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए है।
दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नाबाद 64 रन की पारी खेलने वाले दाशुन शनाका पाकिस्तान के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। वह अब अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दासुन अब तक 113 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 बार इस फॉर्मेट में शून्य पर पवेलियन लौट हैं।
इस मामले में उन्होंने दुनिया के पांच बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है, जो 13 बार शून्य पर आउट हुए थे। इसमें तीन तो रवांडा के ही बल्लेबाज हैं। रवांडा के केविन इराकोज, जैपी बिमेनीमाना और मार्टिन अकायेज़ु, बांग्लादेश के सौम्य सरकार और आयरलैंड के पॉल स्टरर्लिंग अब तक 13 बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खाता नहीं खोल सके हैं।
पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीता मैच
एशिया कप के सुपर 4 के पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम आठ विकेट के नुकसान पर केवल 133 रन ही बना सकी। जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की प्रबल संभावना हो गई है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Asia Cup Super 4 Scenario: भारत फाइनल में... पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में किससे होगी खिताबी जंग, समीकरण समझ लीजिए
मप्र गो-वंश के वध पर पूर्ण कानूनी प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य: मंत्री पटेल
'वे बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते…', वसीम अकरम ने भारतीय टीम पर लगाया बेईमानी करने का आरोप
UN ने मानी भारत की ताकत मिलेगा वीटो पावर, देखते रह गए चीन-अमेरिका-पाकिस्तान
स्टार्टअप नीति एवं क्रियान्वयन योजना का लाभ लें युवा : मंत्री काश्यप