Next Story
Newszop

जोधपुर में आज से शुरू होने जा रही आरएसएस की बैठक हिस्सा लेंगे JP Nadda

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जाेधपुर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से तीन दिवसीय बैठक शुरू होने वाली है। आरएसएस और उससे संबद्ध संगठनों की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत 32 संबद्ध संगठनों के लगभग 320 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बैठक में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंच चुके हैं। इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से बताया कि सूर्यनगरी जोधपुर पधारने पर एयरपोर्ट पर असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा का आत्मीय-स्वागत अभिनंदन किया।

अखिल भारतीय समन्वय बैठक को लेकर आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार एवं मीडिया विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक का उद्देश्य प्रस्ताव पारित करने या औपचारिक निर्णय लेने के बजाय भाग लेने वाले समूहों के बीच मजबूत सहयोग को बढ़ावा देना है।

PC:x

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now