अगली ख़बर
Newszop

ICC Women's ODI World Cup: भारत- दक्षिण अफ्रीका मैच आज, ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

Send Push

खेल डेस्क। आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में आज भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच सकती है। वह पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर अभी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है।

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 33 वनडे मैचों में से 20 में भाारत और 12 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। एक मैच का परिणाम नहीं निकला था। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच खेले गए 5 में से टीम इंडिया ने 3 मैच जीते हैं। वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

इस विश्वकप में ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा का शानदार प्रदर्शन रहा है। वह 2 ही मुकाबलों में 6 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 4-4 विकेट हासिल किए हैं। हरलीन देओल ने भारत की ओर से सर्वाधिक 94 रन बनाए हैं।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें