इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों ने 12 मई 2025 यानी सोमवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों को जारी कर दिया गया है। आज भी पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने दोनों ही ईंधनों की कीमतों में सोमवार को किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। राजस्थान की राजाधानी जयपुर में पेट्रोल-डीजल पुरानी कीमतों पर ही बिक रहा है।
जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 104.72 रुपए प्रति लीटर ही है। वहीं यहां पर आज डीजल 90.21 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। लोगों को यहां पर महंगी कीमतों पर ही ये दोनों ईंधन खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं देश के प्रमुख शहरों में भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में आज कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। मायानगर मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76, डीजल 87.76 और नोएडा में पेट्रोल 94.87, डीजल 88.01 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर आज मिल रहा है।
रोजाना जारी होती हैं कीमतें
आपको बात दें कि देश में रोजाना दोनों ईंधनों की कीमतों को जारी किया जाता है। यहां पर आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था। इसके बाद से उपभोक्ताओं को कोई बड़ी राहत नहीं मिली है।
PC:gurturgoth
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
ठाणे जिले में पहली मेट्रो का ट्रायल सीएम के हाथों,डिप्टी सीएम शिंदे व पवार भी शामिल
गया में पहली बार हुआ खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य आयोजन
गुरुवार के दिन बन रहा राजयोग, ये 5 राशि वाले लोग बनने जा रहे करोड़पति
सिर्फ 3 मैच के लुटाए 6 करोड़? दिल्ली ने इस बांग्लादेशी खिलाडी के लिए खोला खजाना, स्टार्क को करेगा रिप्लेस
बिहार के बेटे ने सुनाई ऑपरेशन सिंदूर की कहानी… जानिए कौन हैं एयर मार्शल ए के भारती