जयपुर। भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत ने एक नक्शा जारी कर भील प्रदेश बनाने की मांग की है। इस पर अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने भील प्रदेश के नक्शे को एक शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण राजनीतिक स्टंट करार दिया है।
राजेन्द्र राठौड़ ने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान की आन, बान और शान को तोडऩे की साजिश कभी सफल नहीं होगी। बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजकुमार रोत द्वारा जारी किया गया तथाकथित ;भील प्रदेश का नक्शा एक शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण राजनीतिक स्टंट है। यह न केवल गौरवशाली राजस्थान की एकता पर चोट है बल्कि आदिवासी समाज के नाम पर भ्रम फैलाने और सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश भी है।
आज अगर कोई भील प्रदेश की बात करेगा, कल कोई मरू प्रदेश की मांग करेगा तो क्या हम अपने शानदार इतिहास, विरासत और गौरव को ऐसे ही टुकड़ों में बाँट देंगे? सांसद राजकुमार रोत द्वारा जारी नक्शा आदिवासी समाज में जहर बोने की साजिश है जो प्रदेशद्रोह की श्रेणी में आता है और इसे जनमानस कभी स्वीकार नहीं करेगा।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
यूपी : सलारपुर में अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण ने 39 लोगों को दिया नोटिस, एक सप्ताह का अल्टीमेटम
कार्टून: शराबी चूहे
शुभांशु के अनुभवों से युवा वैज्ञानिकों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा : श्रीराज नायर
पंजाब : तरनतारन उपचुनाव के लिए भाजपा ने नियुक्त किए प्रभारी और सह-प्रभारी
कभी बढ़ाया वजन, तो कभी सीखा बंदूक चलाना, भूमि ने हर किरदार में डाली जान