इंटरनेट डेस्क। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किए बदलाव आज से लागू हो गए हैं। इसके साथ ही आज से रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाले कई सामान जैसे जैसे घी, साबुन और शैंपू से लेकर टीवी, एसी और फ्रिज तक की कीमतें सस्ती हो गई हैं।
वहीं टू-व्हीलर गाड़ियों और कार की कीमतों में भी आज से कमी आ गई हैं। जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग में सरकार ने जीएसटी के 5%, 12%, 18% और 28% के 4 स्लैब को घटाकर केवल 5% और 18% यानी दो स्लैब करने का निर्णय लिया था।
आज से लागू नए जीएसटी स्लैब से टीवी, एसी, मॉनिटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी सस्ते हो जाएंगे। अब इनकी जीएसटी 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गई है। इससे मध्यम श्रेणी के एसी की कीमतें 1500 से लेकर 2500 रुपए कम होने की संभावना है। वहीं 32 इंच की एलईडी टीवी कीमत में 2 हजार रुपए की गिरावट देखने को मिल सकती है।
छोटी कारें और 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल होंगी सस्ती
छोटी कारें और 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल पर भी अब जीएसटी 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत होने से इनकी कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी। मध्यम रेंज की कार की कीमतों में 60 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक कम हो सकती हैं। विभिन्न सेगमेंट की बाइकों की कीमतों में 10 से 15 हजार रुपए तक की गिरावट आ सकती है। कई सामान जैसे जैसे घी, साबुन और शैंपू आदि की कीमतों में गिरावट आने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।
PC:cfo.economictimes.indiatimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala
You may also like
मौहारी गांव में भागवत कथा का भव्य समापन, हजारों श्रद्धालुओं ने छका भंडारा
स्वस्थ जीवन के लिए सफाई का बहुत बड़ा महत्व : कुलपति
बलरामपुर : सरई पत्तों से दोना-पत्तल बनाकर प्लास्टिक को मात, संवार रहीं आजीविका
Shadashtak Yog 2025: दशहरे के बाद शनि ग्रह बना रहे हैं शुभ संयोग, जानिए किन तीन राशियों को मिलेगा अपार धन और सफलता ?
भारत का सबसे अनोखा शिव मंदिर, जिसकी सुरक्षा में कई सालों से बैठा है मेंढक, कई बार बदल चुका है शिवलिंग का रंग!