इंटरनेट डेस्क। राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया है। जयपुर में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। वहीं आज भी सुबह से आसमान में बादल नजर आ रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के बाद अब अरब सागर में भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण गत 24 घंटों में जयपुर, सीकर, दौसा, टोंक, अजमेर, बीकानेर, अलवर, और नागौर सहित कई जिलों में बारिश हुई है।
राजस्थान में आज भी लोगों को भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। इस प्रकार का अलर्ट जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चूरू, दौसा, जयपुर, टोंक, करौली, भरतपुर, धौलपुर, और सवाई माधोपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 से 8 अक्टूबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण इस माह के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी।
3 अक्टूबर तक 23 जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 3 अक्टूबर तक 23 जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है उनमें अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जोधपुर, टोंक, बारां, जयपुर, नागौर, बूंदी, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, और जैसलमेर शामिल हैं। इन जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
लोगों को मिली गर्मी से राहत
बारिश के कारण प्रदेश में दिन और रात के तापमान में कमी आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी जयपुर का तापमान 25 डिग्री, जोधपुर का तापमान 29 डिग्री, उदयपुर का तापमान 23 डिग्री, कोटा का तापमान 28.8 डिग्री, बीकानेर का तापमान 29 डिग्री और श्रीगंगानगर का तापमान 31 डिग्री तक रहने की संभावना है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
रेलवे टिकटिंग, स्पीड पोस्ट और पेंशन से जुड़े नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, आज से हुए लागू
साईं बाबा के 107वें पुण्यतिथि महोत्सव की भक्तिमय शुरुआत
टी20 इतिहास में पांचवीं बार, न्यूजीलैंड के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के जॉब मार्केट में सितंबर में हुई 10 प्रतिशत की वृद्धि : रिपोर्ट
उत्तराखंड से लेकर मध्यप्रदेश तक; ये देवी मंदिर दिलाते हैं नेत्र रोग से मुक्ति, अद्भुत है मां की कृपा