जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कुचामन में उद्यमी रमेश रुलानिया की हुई हत्या के मामले में प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ऐसे गिरोह / गैंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन में उद्यमी रमेश रुलानिया की गोली मारकर हुई हत्या के मामले ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि प्रदेश में जंगलराज कायम है।
उन्होंने कहा कि पहले रमेश रुलानिया को धमकी दी जाती है और कुछ महीनों के अंतराल के बाद उनकी हत्या कर दी जाती है। एक कथित अपराधी के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली जाती है। सवाल यह है कि तकनीक के इस युग में इस तरह कोई धमकी देता और हत्या करने के बाद पोस्ट करता है तो सीधे सरकार को चुनौती है क्योंकि जहां से धमकी मिली वहां से तकनीकी विश्लेषण करके अपराधियों के खिलाफ, अपराधियों की मदद करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही होती तो आज यह हालात नहीं होते।
2005-06 के समय से ही डीडवाना-कुचामन क्षेत्र में गिरोह पनपने शुरू हुए
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अपराधियों का बढ़ता हौंसला आमजन के मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर रहा है। 2005-06 के समय से ही डीडवाना-कुचामन क्षेत्र में गिरोह पनपने शुरू हुए और सरकारों ने समय रहते ऐसे अपराधिक तत्वों को कुचला नहीं तो अब आपराधिक तत्व समाज के लिए नासूर बन गए इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कहना चाहता हूं कि समय की तो यही मांग है कि पुलिस ऐसे गिरोह / गैंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और अपराधियों में कानून का भय कायम करें अन्यथा आने वाले दिनों में जंगलराज बढ़ेगा जो सभ्य समाज के लिए तो घातक बनेगा ही मगर सरकार और पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बनेगा।
हत्याकांड के बाद जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है
हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि स्थानीय नावां के विधायक जो राजस्थान सरकार में मंत्री है उन्होंने कहा है कि दिवंगत रमेश रुलानिया उनके पारिवारिक व्यक्ति थे ऐसे में जब मंत्री के परिवार के लोग ही अपराधियों से सुरक्षित नहीं है तो आम जन ऐसे अपराधियों से खुद की सुरक्षा को लेकर सरकार से क्या अपेक्षा रखेगा। इस हत्याकांड के बाद जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है और स्थानीय लोग आंदोलित है, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार के सदस्य भी पीड़ित परिवार के साथ धरने में मौजूद है। मैं सरकार व पुलिस के उच्च अधिकारियों को यह कहना चाहता हूं कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
कप्तानी दूर की बात, पहले टी20 टीम में जगह पक्की कर लें, शुभमन गिल को लेकर आया बड़ा बयान
ये लोग भूल से भी ना खरीदें Mahindra Thar, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा
करवा चौथ पर चांद दिखने से पहले करें ये खास काम, मिलेगा व्रत का पूरा फल!
UGC NET Dec 2025: शुरू हुए यूजीसी नेट दिसंबर के रजिस्ट्रेशन, इन कैंडिडेट्स के लिए ₹325 फीस, ऐसे भरें फॉर्म
पीएमएलए ट्रिब्यूनल का आदेश: हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त कार वापस करे ईडी