खेल डेस्क। कप्तान वियान मुल्डर (367 रन) की तिहरी शतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 626 रन बनाए। क्वींस स्पोट्र्स क्लब, बुलावायो में खेले गए इस मैच में वियान मुल्डर के पास ब्रायन लारा का टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक 400 रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका था, लेकिन उन्होंने पारी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया।
हालांकि इस पारी के दम पर उन्होंने मैथ्यू हेडन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। वियान मुल्डर ने अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 का स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने ये रन केवल 324 गेंदों में बनाए। वियान ने अपनी इस पारी के दौरान 49 चौकों के साथ ही 4 छक्के जड़े।
ऑस्टेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2003 में 402 गेंद में साढ़े तीन सौ रन बनाए थे। वहीं ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में 494 गेंदों और इसी टीम के खिलाफ 1994 में 510 गेदों पर साढ़े तीन सौ रन बनाए थे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
क्या आप भी ढूंढ रहे हैं परफेक्ट स्मार्टवॉच? ये 5 मॉडल्स 3000 के अंदर मचा रहे हैं धूम
कडलूर में रेलवे क्रॉसिंग हादसाः दक्षिण रेलवे ने वैन ड्राइवर को ठहराया दोषी, गेटमैन बर्खास्त
चेक बाउंस डिजिटल कोर्ट राऊज एवेन्यू में शिफ्ट करने के विरोध में कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों की भूख हड़ताल समाप्त
जम्मू-कश्मीर पर्यटन पुनरुद्धार की राह पर पर्यटन सचिव यशा मुद्गल
शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव की जयंती पर याद कर देशभक्ति का दिया संदेश