जयपुर। केन्द्र सरकार की ओर से किसानों को आज बड़ी सौगात दी जाएगी। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त डीबीटी के माध्यम से राष्ट्रव्यापी स्तर पर किसानों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में किसानों को ये सौगात दी जाएगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक चेक का भी वितरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शर्मा व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री चौहान के द्वारा राज्य में लगभग 27 लाख फसल बीमा धारक किसानों को लगभग 1200 करोड़ रुपए की राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त देश के लाखों किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से पहुंचेगी।
किसानों को 3 हजार 912.53 करोड़ रुपए के फसल बीमा क्लेम का भुगतान हुआ
आपको बता दें कि प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत राज्य सरकार के कार्यकाल में (जुलाई 2025 तक) कुल 148 लाख पात्र फसल बीमा पॉलिसी धारक किसानों को 3 हजार 912.53 करोड़ रुपए के फसल बीमा क्लेम का भुगतान किया गया है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से किसानों को कई योजनाओं के माध्यम से सहायता दी जा रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न वाराणसी से पीएम किसाना सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर किसानों को बड़ा तोहफा दिया था।
PC:reuters
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
2 करोड़ की तगड़ी सैलरी साथ में फ्रीˈ खाना और आलीशान रहना… फिर भी कोई नहीं चाहता ये नौकरी वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
जो कभी सुपरस्टार थे आज गुमनाम हैं इनˈ 5 बॉलीवुड सितारों को अब कोई पूछता तक नहीं
Israel-Hamas: गाजा में मारे गए अल जजीरा के पांच पत्रकार, इजरायल ने कहा हमास से जुड़े थे तार
पर्सनल लोन के छिपे खर्च: जानें क्या हैं असली लागत
Ranchi Road Accident: अरगोड़ा हरमू रोड पर बड़ा हादसा टला सड़क पर मिली विशालकाय दरार