इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो चुका है। इसी के प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। प्रदेश के डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़, भरतपुर सहित कई जिलों में कल 1 से 2.5 इंच तक बरसात रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी प्रदेश के 24 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से दक्षिण की ओर शिफ्ट होने की उम्मीद है। इसी के प्रभाव से 20 अगस्त तक दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। वहीं 21 से 27 अगस्त अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने व सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।
विभाग ने सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3-4 दिनों तक इन क्षेत्रों में झमाझम बारिश होगी। मौसम में बदलाव आने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में 15 दिन के बाद गर्मी और उमस से राहत लोगों को मिली है।
सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से किसानों और आम लोगों को मौसम पूर्वानुमान पर ध्यान देने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में पारा 19.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकताˈ है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
दमोह : जेल में जय कन्हैया लाल की, कारागार के ताले टूटे, पहरेदार हुए बेहोश
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझˈ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं
पेट्रोल पंप पर मुफ्त सुविधाएं: जानें क्या-क्या मिल सकता है
'मैं आज रात तुम्हें मार डालूंगा...', विशाल ददलानी को लाइव परफॉर्म करने के दौरान मिली थी धमकी, TGIKS में खुलासा