जयपुर। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद से से राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर भी आ गए हैं। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा है। गहलोत ने भाजपा पर चुनाव आयोग का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी ने कल वोट चोरी पर नया खुलासा किया है तब से ही भाजपा ने उनके ऊपर चौतरफा हमला बोला हुआ है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के ऊपर आरोप लगाए परन्तु अपराधबोध से ग्रस्त भाजपा चुनाव आयोग का पक्ष लेने आ गई।
अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी स्पष्ट तौर पर Gen-Z युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों से लोकतांत्रिक तरीके से उनका साथ देने का आह्वान कर रहे हैं जो पूरी तरह उचित है, परन्तु भाजपा मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इसे तोड़ मरोड़कर दूसरा रूप देना चाहती है जिसे जनता अच्छी तरह समझ रही है। ऐसी बातें कर भाजपा खुद को ही जनता के सामने एक्सपोज करती जा रही है।
भाजपा की वोट चोरी का संदेश अब गांव-गांव तक पहुंच गया है
अशोक गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि राहुल गांधी का लोकतंत्र की रक्षा एवं भाजपा की वोट चोरी का संदेश अब गांव-गांव तक पहुंच गया है। भाजपा अब जनता का ध्यान इससे डायवर्ट नहीं कर सकती है। आने वाले दिनों में राहुल गांधी के नए खुलासे भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ को जनता के सामने लाकर इनका भंडाफोड़ करेंगे।
PC:hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जिस ट्रक ड्राइवर के नाम` से कांपती थी रूह, कॉन्डम के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश
यहां हर मर्द को करनी` पड़ती है दो शादी इनकार करने पर हो जाती है जेल
4.80 लाख मामलों का बोझ कम करने हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, छुट्टी वाले दिन काम करेंगी 10 स्पेशल बेंच
ICC ने छिड़का पाकिस्तान के ज़ख्मों पर नमक, फिर से बनाया एंडी पाइक्रॉफ्ट IND-PAK मैच में रेफरीु
ICC ने लिया बड़ा फैसला, पीसीबी से विवाद के बीच भारत-पाक सुपर फोर एशिया कप मैच के रेफरी बनाए गए एंडी पायक्रॉफ्ट