इंटरनेट डेस्क। इस्राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में गाजा की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैं जो आपके भी होश उड़ा देगा। संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि गाजा में हर दिन करीब 28 बच्चे मारे जा रहे हैं। यह बच्चे बमबारी, भूख, बीमारी और जरूरी मदद न मिलने की वजह से जान गंवा रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने कहा है कि गाजा के बच्चों को सबसे ज्यादा खाना, पानी, दवा और सुरक्षा की जरूरत है। और सबसे जरूरी है कि तुरंत ही युद्ध रोक दिया जाए। बता दें कि बढ़ते संकट के बीच दावा किया जा रहा है कि इस्राइल ने दो मार्च से गाजा के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।
अब हर दिन केवल 86 ट्रक सहायता भेजे जा रहे हैं, जबकि कम से कम 600 ट्रकों की जरूरत होती है। इस वजह से गाजा में बहुत बड़ी भूखमरी फैल गई है। वहीं मामले में संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों और 150 से ज्यादा मानवतावादी संगठनों ने युद्ध बंद करने और जरूरी मदद पहुंचाने की मांग की है।
pc- rajneetikstudy
You may also like
लगातार 1 महीने गेहूं की रोटी नहींˈ खाने से क्या होगा, एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात
हो गई है गैस तो तुरंत पीˈ लें इस एक मसाले का पानी, निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा, महसूस होगा हल्का
300 पार शुगर को भी खत्म करˈ देगा ये हरा पत्ता? खाना नहीं है, बस 15 दिनों तक करें ये काम
रॉकेट की स्पीड से सड़ रही हैंˈ आंते? गंदगी और टॉक्सिन को निकाल फेकेंगे ये 4 फूड्स, फीर से तंदरुस्त होंगे आप
इस उम्र में पिता बनना होता हैˈ सबसे ज्यादा फायदेमंद, ज्यादा देर करने पर होती है ये समस्या