Next Story
Newszop

Rajasthan: सांसद हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा, खुफिया एजेंसी को मिला इनपुट, सरकार ने तुरंत बढ़ाई सुरक्षा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो औसर को जान का खतरा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिले इस इनपुट के आधार पर शुक्रवार रात ही राजस्थान सरकार ने नागौर सांसद की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। पुलिस मुख्यालय ने बेनीवाल के नागौर और जयपुर स्थित आवास पर रिव्यू के बाद पुलिस गनमैन और क्विक रिस्पांस टीम के जवानों को तैनात कर दिया है।

बेनीवाल का कहना है कि वे इससे घबराएंगे नहीं और जनता के मुद्दा और पहले की तरह ही जोरशोर से उठाते रहेंगे। बता दें कि बेनीवाल आज सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करवाने और राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के हितों के संरक्षण की मांग के लिए जयपुर में बड़े आंदोलन की शुरुआत करने वाले है।

ये अनिश्चिकालीन धरना जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सामने स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शुरू होगा, जिसमें हनुमान बेनीवाल भी शामिल होंगे, नागौर सासंद ने अपने एक्स हैंडल से इसकी जानकारी साझा करते हुए आरएलपी कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में शहीद स्थल पर जुटने का आह्वान किया है।

PC- bhaskar

Loving Newspoint? Download the app now