Joke 1:
एक फेसबुक फ्रेन्ड ने पोस्ट किया –
“काश कि तुम मौत होती, एक दिन ही सही मेरी तो होती…”
तो मैंने भी कमेन्ट कर दिया कि –
“भाई अगर वो मौत होती तो एक दिन सबकी होती…”
भाई ने तुरंत ही ब्लॉक कर दिया
बोलो अब तो लॉजिक भी लगाना गलत हो गया है दुनिया में ।
Joke 2:
भाषा का फर्क देखो,
अगर पत्नी को कहो कि, “तुम हत्यारिन लग रही हो”
तो 2 दिनों तक खाना नहीं मिलेगा ।
लेकिन उर्दू में कहा जाये, “तुम कातिल लग रही हो”
तो शाम कि चाय भी पकोड़े के साथ मिलेगी ।
और अगर आपने इंग्लिश में बोल दिया – “यू आर लुकिंग किलर”
तब तो डिनर भी आपकी ही पसंद का बनेगा ।

Joke 3:
टीचर – बाबर भारत में कब आया था ?
सांता – पता नहीं सर…
टीचर – अबे गधे.. बोर्ड पर नहीं देख सकता था.. नाम के साथ ही तो लिखा है ।
सांता – ओह… मैंने सोचा शायद
वो उसका फोन नंबर है ।
Joke 4:
आज सवेरे सवेरे एक बाबा ने पकड़ लिया और बोला –
“बच्चा निकाल 500 रूपये, आज से तेरा भाग्य खुलने वाला है ।
करोड़पति बाप की इकलौती बेटी से तेरी शादी होने वाली है ।”
मैं बोला – “अरे बाबा ! तू 1000 ले ले…
पर ये तो बता कि, घर में जो 2 बच्चे और 1 बीवी है,
उसका मैं क्या करूँ ???”

Joke 5:
दुःख तो बहुत होता है, उस दोस्त को रोज सुबह
दुध की थैली लाते हुए देख…
जिसकी शादी में हमने
“अजीमो-शान-शहंशाह”
गाने पे डांस किया था…..
You may also like
मिर्जापुर में 17 साल की लड़की` निकली` लड़का! अल्ट्रासाउंड में कुदरत का करिश्मा देखकर डॉक्टर भी हैरान, जाने ऐसा क्या दिखा?
1 कॉकरोच ने करा दिया पति-पत्नी के` बीच तलाक, 18 बार बदले घर फिर भी बीवी अपनी हरकत से बाज नहीं आई
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप` इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा