इंटरनेट डेस्क। हनी ट्रैप के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। इसका शिकंजा अब सभी लोगों को घेरने लगा है। वैसे राजस्थान में इसके मामले लगातार बढ़ रहे है। एकस ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला अलवर जिले के बानसूर से सामने आया है, जहां एक महिला शिक्षक ने एक युवक को झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर सालों तक लाखों रुपये वसूल लिए। इस मामले में पुलिस नेेेेेे आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में बानसूर थाना पुलिस ने इस हनी ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश करते हुए महिला आरोपी को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला शिक्षा विभाग में कार्यरत है और बीते छह वर्षों से पीड़ित परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। शिकायतकर्ता ने 23 जून 2025 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी महिला ने युवक को अपने घर बुलाया और फिर झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम मांगने लगी। परिवार डर के मारे बार-बार पैसे देता रहा, लेकिन महिला की मांगें रूकी ही नहीं।
25 लाख तक की ब्लैकमेलिंग
जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में 25 लाख तक की ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। जांच में सामने आया कि साल 2019 से अब तक महिला करीब 25 लाख रुपये अलग-अलग किस्तों में वसूल चुकी थी। यह रकम कभी केस वापस लेने, तो कभी थाने या कोर्ट में फंसने से बचाने के नाम पर ली गई थी। पुलिस ने जब पर्याप्त सबूत जुटाए तो 5 जुलाई को महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
pc- theeverygirl.com
You may also like
Jokes: औरत- पंडित जी, मेरी शादी को 5 साल हो गए पर एक भी बच्चा नहीं हुआ, पंडित- मैं बद्रीनाथ में तुम्हारे नाम का दीया जला दूंगा, फिर भगवान की कृपा से बच्चा हो जाएगा, 10 साल बाद…पढ़ें आगे
Naxal Sniper Sodhi Kanna Killed: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को फिर बड़ी कामयाबी, 10 लाख का इनामी नक्सलियों का स्नाइपर सोढ़ी कन्ना ढेर
ओडिशा: सीएम माझी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के साथ किया वन महोत्सव का शुभारंभ
भारत में वाहनों की बिक्री जून में 4.84 प्रतिशत बढ़कर 20 लाख यूनिट के पार
केदारनाथ यात्रा पर ब्रेक: भारी बारिश और भूस्खलन से रोकी गई तीर्थयात्रा