इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 की शुरूआत 9 सितंबर से होने जा रही है। टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, टीम इंडिया ने पिछली बार एशिया कप का खिताब जीता था लेकिन उस टीम में और इस बार खेलने वाली टीम में कुछ बड़े अंतर होंगे। कई खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी या मौजूदगी का तो होगा ही, साथ ही एक बड़ा अंतर जर्सी का भी हो सकता है।
जी हां पिछली बार भारतीय जर्सी में एक ऐसी चीज लिखी थी, जो इस बार नदारद हो सकती है, ये चीज है टाइटल स्पॉन्सर ‘ड्रीम 11’, कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत सभी खिलाड़ियों की नीली रंग की टी20 जर्सी में भारत का नाम, बीसीसीआई का लोगो और एशिया कप 2025 का लोगो तो लगा होगा, लेकिन इस बात की संभावना है कि ड्रीम 11 का लोगो उसका हिस्सा नहीं होगा।
ये लोगो भारतीय जर्सी के सामने ठीक छाती पर लिखा होता है क्योंकि इस कंपनी के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टाइटल स्पॉन्सरशिप का करार किया था। असल में केंद्र सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग यानि पैसा देकर पैसा कमाने वाले गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए संसद में एक विधेयक पेश किया था। इसका सबसे बड़ा असर भारत में चलने वाले ऑनलाइन फैंटसी गेम्स पर पड़ेगा, जिनमें सबसे बड़ा हिस्सा ड्रीम 11 का है, क्रिकेट से लेकर फुटबॉल और कबड्डी तक, कई खेलों में ये कंपनी फैंटसी गेम चलाती है, जिसमें यूजर्स पैसा डालकर हिस्सा लेते हैं और फिर जीतने वाले को उसके बदले पैसा मिलता है, लेकिन अब र इस बिल के कानून बनते ही इन गेम्स पर बैन लग जाएगा।
pc- ndtv.in
You may also like
Magnite Kuro Edition vs Normal Model: डिजाइन से लेकर प्राइस तक पूरी तुलना
स्मार्टफ़ोन की कॉलिंग स्क्रीन अचानक बदल गई है तो, जान लीजिए क्यों हुआ ऐसा
AUS vs SA 3rd ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, यहां पढ़िए Mackay की Pitch Report
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने श्री रामलला के दर्शन किए
कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस चौकियाें में आरोपितों से नहीं होगी पूछताछ : जेसीपी