इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने भारत सरकार के सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। उन्होंने अमित शाह से आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड घोटाला मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। बता दें कि संयम लोढ़ा गहलोत सरकार में भी भाजपा पर हमलावर रहते थे।
लिखा पत्र
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में बताया है कि आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की विभिन्न सम्पतियों की सूची निदेशालय ने 8 अप्रैल 2019 के पत्र साथ लगे एनेक्सचर ए मे प्रदर्शित की थी, इन सम्पतियों के मामले में महानिरीक्षक पंजीयन राजस्थान सरकार से आग्रह किया गया था कि किसी भी संपत्ति को बेचने से पूर्व प्रवर्तन निदेशालय से एनओसी हासिल की जाए।
लगाया ये आरोप
संयम लोढ़ा का दावा है कि इसके बावजूद कृषि भूमि का नामांतरण वर्ष 2024 में बिना प्रवर्तन निदेशालय से अनापत्ति प्राप्त किए लिक्विडेटर के नाम स्वीकृत कर लिया गया। यह नामांतरण पटवारी हल्का सिरोही, रामपुरा, मांडवा व अन्य क्षेत्र में खोल दिए गए हैं, इस तरह की मिलीभगत कर लिक्विडेटर ने राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग ने गंभीर अनियमितता की है। संयम लोढ़ा ने एक्स पर कहा, अमित शाह आपका सिरोही जिले की पावन धरा आबू रोड में हार्दिक स्वागत अभिनंदन, आपके आने से पांच घंटे तक रेवदर एवं माउंट आबू की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग बंद रहेंगे, विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टियां 12 बजे कर दी जाएगी, सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल से समय से पहले लेने जाना पड़ेगा।
pc- ndtv raj
You may also like
बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर जताई खुशी
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई
भूल कर भी किन्नरों को दान ना करें ये चीज़ें, वरना सारी जिंदगी पड़ेगा पछताना. हो जायेंगे कंगाल ∘∘
पूरे 60 दिन की वैलिडिटी वाला देखें BSNL का ये रिचार्ज प्लान, कीमत 350 रुपये से भी कम
शाम के समय इस तरह जलाएं दीपक, फिर घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी. माता लक्ष्मी हो जाएगी खुश ∘∘