इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी सास को बड़ी ही बेरहमी से पीटा, ये घटना गाजियाबाद के गोविंदपुरम थाना इलाके की है, घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़ित सास ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी अपनी बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बहू के पिता दिल्ली में दारोगा हैं, इसलिए पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, आरोपी बहू अकांक्षा दिल्ली की रहने वाली है और उसकी शादी गाजियाबाद के गोविंदपुरम थाना इलाके में हुई है।
सास को दौड़ा-दौड़ाकर मारा
खबरों की माने तो एक जुलाई को आरोपी बहू आकांक्षा अपनी मां के साथ ससुराल पहुंची और अपनी सास सुदेश देवी की पिटाई की। इस घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें आरोपी बहू और उसकी मां ने सास को दौड़ा-दौड़ाकर मारते देखा जा सकता है। सास खुद को बचाने का प्रयास करते भी देखी जा सकती है, लेकिन सास पर बहू और उसकी मां के हमले लगातार जारी रहे।
pc- Mint
You may also like
कार्यदाईं संस्थाएं तय समय सीमा में पूरा करें कार्य: आनंदीबेन पटेल
बीएचयू ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए यूप्रिस बायोलॉजिकल्स के साथ किया समझौता
मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान! पुराने कपड़ों के बदले मिलेंगे नए ब्रांडेड कपड़े, जानें पूरी स्कीम
गुरु पूर्णिमा पर सनातन संस्कृति के योद्धाओं का सम्मान करेगी भाजपा : प्रकाश पाल
श्रीमहंत सरयू दास महाराज काे किया नमन