इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि आज सुबह ही भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया और रायपुर कोर्ट में पेश किया।
गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, भूपेश बघेल रायपुर जिला कोर्ट पहुंचे। बता दें आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आखिरी दिन था। सत्र के बीच में ही ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट किया।
आज सुबह ही पूर्व सीएम के भिलाई आवास पर ईडी का छापा पड़ा था। भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस रेड की जानकारी दी थी। भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ईडी आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है।
pc- nirmanshalatimes.com
You may also like
लखनऊ: बच्ची के प्राइवेट पार्ट में दर्द, ड्राइवर ने दी धमकी, मां ने स्कूल प्रबंधन पर जड़े कई आरोप
Bihar: नीतीश कुमार ने दिया अधिकारियों को सतर्क रहने का सख्त आदेश, बढ़ते गंगा के जलस्तर का किया निरीक्षण
काबुल में भीषण जल संकट, लोगों ने अंतरिम सरकार से आपूर्ति बढ़ाने की लगाई गुहार
तमिलनाडु: करुणानिधि के बड़े बेटे एम.के. मुथु का निधन, सीएम स्टालिन हुए भावुक, बोले- मुझे माता-पिता सा दिया प्यार
WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा?