इंटरनेट डेस्क। बेंगलुरु में एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। जानकारी के अनुसार यहां एक कपड़ा दुकान के मालिक और उसके कर्मचारी ने अपनी दुकान से साड़ियां चुराने के आरोप में एक 55 वर्षीय महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की। महिला पर हुए इस हमले को सार्वजनिक रूप से मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और इसके बाद गुरुवार को यह वीडियो वायरल हो गया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
खबरों की माने तो वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दुकानदार और उसके कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। घायल महिला की पहचान आंध्र प्रदेश के गुंटकल की रहने वाली के रूप में हुई और उसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है। 21 सितंबर को राम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303 के तहत चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
साड़ियों का बंडल ही चुरा ले गई
खबरों की माने तो महिला 20 सितंबर की दोपहर एक किशोर लड़के के साथ माया सिल्क्स के पास घूम रही थी, वह साड़ियां देखने के बहाने दुकान में घुसी, प्रवेश द्वार पर रखा साड़ियों का एक बंडल चुराकर भाग गई, घटना का पता तब चला जब दुकान के बाहर से साड़ियों का बंडल गायब पाया। दुकान के सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि महिला बंडल चुरा रही है। इसके बाद मामला दर्ज करवाया। उन्होंने 21 सितंबर को महिला को अपनी दुकान के पास घूमते हुए देखा, महिला को उसी साड़ी में देखते ही, जो उसने पिछले दिन पहनी थी, उन्होंने और उनके कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद राम और महेंद्र ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. जब वह फुटपाथ पर गिर गई, तो राम ने उसे कई बार लातें मारी, जिसमें उसकी छाती और पेट पर भी शामिल थे।
pc-theindiadaily.com
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए रोहित और विराट का चयन तय, गिल को आराम मिला तो कौन लेगा उनकी जगह?
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर` दूध अकेले चट कर जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
नोएडा: रेरा ने बिल्डर के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आदेश के आधार पर लोन लेने की कोशिश, एफआईआर दर्ज
गोवा: पोंजी स्कीम मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 2 फ्लैट और 61.53 लाख रुपए की एफडी जब्त की
खंडवा सड़क हादसा : जीतू पटवारी की पीड़ित परिवारों से मुलाकात, एक करोड़ सहायता राशि की मांग