नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी सभी की पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस की फिल्में और सीरियल आज भी बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं।एक्ट्रेस को यूपी से लेकर बिहार तक में पसंद किया जाता है क्योंकि उनकी फिल्में सामाजिक और पारिवारिक होती हैं।एक्ट्रेस इन दिनों दुधो नहाओ पुतो फलो की शूटिंग कर रही हैं, लेकिन इसी के साथ उनकी फिल्म लेटेस्ट रिलीज फिल्म ने यूट्यूब पर व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।तो चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी है और फिल्म पर कितने व्यूज आए हैं।
2 दिन पहले हुई थी रिलीज
रानी चटर्जी की फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने बीते 2 दिन में भी नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। फिल्म को फैंस ने इतना ज्यादा पसंद किया है कि फिल्म ने बीते 2 दिन में ही 5 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं और फैंस अब भी फिल्म का मजा ले रहे हैं। फिल्म में रानी ने एक बहू का किरदार निभाया है जिसे पार्लर का काम आता है। शादी के बाद वो अपने ससुराल में ही अपनी दुकान खोलना चाहती है जिससे वो घर वालों का हाथ बंटा सके। रानी की सास उनके काम के खिलाफ होती हैं लेकिन रानी छिपकर वो काम करती हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial)
बैक टू बैक रिलीज हो रही फिल्म
फिल्म में सास-बहू की नोक-झोंक देखने को मिलेगी। फैंस भी फिल्म के फैन हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत ही बढ़िया फिल्म है..इस फिल्म का इंतजार न जाने में कब से कर रहा था..रानी जी का शानदार काम..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- रानी जी..शानदार फिल्म करती हैं..मुझे भी इन से मेकअप कराना है। एक अन्य ने लिखा- ये फिल्म देखकर मैं हंसी और रोई दोनों हूं। काम की बात करें तो टीवी पर एक्ट्रेस की फिल्म अम्मा भी रिलीज चुकी है और टीआरपी में टॉप भी कर रही हैं।
The post 2 दिन में रानी चटर्जी की फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पसंद आया एक्ट्रेस का पार्लर वाला लुक appeared first on News Room Post.
You may also like
प्रयागराज : गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
साइबर फ्रॉड : क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट रिडिम करने के नाम पर ठगी
बस का इंतजार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने कुचला
मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट जागरूकता अभियान संपन्न
सीएस के ग्रेटर निगम में औचक निरीक्षण का असर: हेरिटेज निगम आयुक्त ने पेंडिंग फाइलों का जल्द निस्तारण का दिया आदेश