नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ के नाम के साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए जाने वाली भारत की टेस्ट टीम के अन्य खिलाड़ियों का नामों भी मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने ऐलान कर दिया है। यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी टीम में ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर बैट्समेन करुण नायर और साई सुदर्शन को भी जगह दी गई है। गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। शार्दूल ठाकुर को भी चयनकर्ताओं ने सेलेक्ट किया है।
सेलेक्टर्स ने अभी टीम स्क्वाड में शामिल 18 खिलाड़ियों ने नामों की घोषणी तो कर दी है हालांकि अभी प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सरफराज खान को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह नहीं दी गई। इस बार इंग्लैंड जाने वाली भारत की टेस्ट टीम के लिए यह एक नई शुरुआत होगी क्यों कि इस बार ना तो टीम में रोहित शर्मा हैं, ना विराट कोहली और ना ही रविचंद्रन अश्विन। ये तीनों ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
टीम इंडिया टेस्ट टीम स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
"Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series 💪 A look at the squad for India Men’s Tour of England 🙌 #ENGvIND | @ShubmanGill" posts official handle of BCCI (@BCCI) pic.twitter.com/t2wTObpWh3
— Press Trust of India (@PTI_News) May 24, 2025
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों का पूरा शेड्यूल
– पहला टेस्ट मैच 20 जून से 24 जून, 2025 के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा।
– दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई, 2025 के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में होगा।
– तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई, 2025 के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा।
– चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई, 2025 के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होगा।
– पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त, 2025 के बीच ओवल, लंदन में आयोजित होगा।
The post appeared first on .
You may also like
कौन हैं अनुष्का यादव? जिनके साथ 12 साल से रिलेशनशिप में लालू के बेटे तेज प्रताप
'रिपब्लिक ऑफ कलबुर्गी' बनाना चाहते हैं प्रियांक खड़गे : सीटी रवि
मुंबई के जेजे अस्पताल में चमत्कारी सर्जरी, मरीज की आंख से 13 सेमी का बाहरी पदार्थ निकाला
स्मार्टफोन में नेटवर्क की दिक्कत? इन आसान तरीकों से पाएं समाधान
11 महीने वाला प्लान – जियो बनाम एयरटेल, कौन है ज्यादा फायदे वाला