नई दिल्ली। भारतीय सेना के द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर और फिर भारत की जवाबी कार्रवाई में मात खाया पाकिस्तान दुनिया के सामने खुद ही अपनी पीठ थपथपाने में लगा हुआ है। पाकिस्तान ने अब अपने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का प्रमोशन करते हुए करते हुए उनको फील्ड मार्शल बना दिया है। दरअसल जनरल असीम मुनीर को पदोन्नत करके पाकिस्तान दुनिया को यह दिखाना चाहता है कि भारत के खिलाफ युद्ध में उसकी जीत हुई है। हालांकि भारतीय सेना के द्वारा कई वीडियो जारी कर इस बात के सबूत पेश किए जा चुके हैं कि हमारे सैन्यबलों ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों और एयरबेस को किस कदर क्षति पहुंचाई है, इसके बावजूद पाकिस्तान लगातार झूठे दावे कर रहा है।
जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान के दूसरे फील्ड मार्शल होंगे। उनसे पहले जनरल अयूब खान पाकिस्तान के पहले फील्ड मार्शल बने थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने का निर्णय लिया गया। पाकिस्तान में फील्ड मार्शल सेना का सर्वोच्च पद है जो 5 स्टार रैंक वाला होता है। याद दिला दें कि पहले भारतीय मंत्रालय और बाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सार्वजनिक तौर पर बताया था कि संघर्ष विराम के लिए पाकिस्तान ने पहल की थी। पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन कर सीजफायर का अनुरोध किया था इसके बाद भारत ने अपनी शर्तों पर युद्ध विराम किया।
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ कार्रवाई को स्थगित किया गया है। भारत की तीनों सेनाएं, बीएसएफ, अर्द्धसैनिक बल लगातार एलर्ट पर हैं। अगर पाकिस्तान ने भविष्य में फिर से आतंकवाद का सहारा लेते हुए कुछ ऐसी वैसी हरकत की तो भारत ऐसा जवाब देगा कि पाकिस्तान को पहले से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।
The post appeared first on .
You may also like
केंद्र सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को किया ब्लॉक, अश्लील सामग्री के आरोप
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की पारी रही चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का 'प्ले ऑफ द डे'
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद विपक्षी उठाने लगे सवाल : भागवत कराड
IPL 2025 : डेल स्टेन ने अश्विन और जडेजा को पहले बल्लेबाजी में भेजने पर की धोनी की आलोचना, कहा- ये गणित समझ से परे...
तमिलनाडु मानव तस्करी मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने दो बांग्लादेशियों को सजा सुनाई