पटना। लालू यादव ने पहले परिवार और आरजेडी से तेज प्रताप यादव को निकाल दिया था। अब लालू यादव के परिवार ने ऐसा काम किया है, जो तेज प्रताप यादव को शायद ही पसंद आए। लालू यादव परिवार ने तेज प्रताप की चचेरी साली डॉ. करिश्मा राय को परसा विधानसभा सीट पर लड़ाने के लिए आरजेडी का टिकट दे दिया है। करिश्मा राय तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय के बड़े भाई विधानचंद्र राय की बेटी हैं। करिश्मा के पति बिहार चुनाव आयोग में हैं। जबकि, चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से तेज प्रताप यादव का तलाक का केस चल रहा है।
करिश्मा और ऐश्वर्या के दादा दरोगा प्रसाद राय बिहार के सीएम रहे हैं। वहीं, चंद्रिका राय आरजेडी के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते रहे। चंद्रिका राय लालू यादव के खास होने के नाते अपनी बेटी ऐश्वर्या राय की शादी तेज प्रताप यादव से कराकर समधी भी बन गए। तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या के बीच पहले तो सबकुछ ठीक था, लेकिन बाद में मामला बिगड़ गया। ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाया कि लालू के घर उनसे मारपीट और बदसलूकी की गई। जिसके बाद ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के घर चली गईं और तभी से तेज प्रताप यादव के साथ उनका तलाक का केस चल रहा है।
कुछ महीने पहले जब तेज प्रताप यादव ने अचानक सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ संबंध होने का दावा किया और दोनों की शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो लालू यादव ने बड़े बेटे को परिवार और आरजेडी से निकाल दिया। अब तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल बनाई है और बिहार विधानसभा चुनाव में कूदे हैं। बीते कुछ समय से तेज प्रताप लगातार छोटे भाई तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की आलोचना भी करते रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि तेज प्रताप को झटका देने के लिए लालू परिवार ने उनकी चचेरी साली करिश्मा राय को आरजेडी का टिकट दिया है या ऐश्वर्या राय के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ये कदम उठाया है? बता दें कि करिश्मा और ऐश्वर्या का परिवार यादव ही है। वो सरनेम में राय लिखते हैं।
The post Sister In Law Of Tej Pratap Gets RJD Ticket: तेज प्रताप का पत्नी ऐश्वर्या राय से चल रहा तलाक का केस, चचेरी साली करिश्मा को दिया लालू परिवार ने दिया आरजेडी का टिकट appeared first on News Room Post.
You may also like
MP SET 2025 Notification: खुशखबरी! शुरू हो रहे हैं एमपी योग्यता परीक्षा के आवेदन, देखें कौन कर सकता है अप्लाई
महिला विश्व कप : श्रीलंका को झटका, बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुई अहम खिलाड़ी
18 October 2025 Rashifal: धनतेरस पर इन जातकों पर बरसेगा धन, इनके लिए भी लाभकारी साबित होगा दिन
'राइज एंड फॉल' की जीत के बाद अर्जुन बिजलानी ने साझा किए अपने अनुभव, कहा- हर गिरावट दोबारा उठने का मौका होती है
Ranji Trophy 2025-26: संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक, तो एशिया कप के हीरो तिलक वर्मा हुए शून्य पर आउट