Next Story
Newszop

Umar Ansari: मुख्तार के बेटे उमर अंसारी की मुश्किल में इजाफा, गाजीपुर पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट

Send Push

गाजीपुर। दिवंगत माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी पर यूपी के गाजीपुर जिले की पुलिस ने कार्रवाई की है। गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे उमर की हिस्ट्रीशीट खोली है। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाने में उमर की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी की कार्रवाई की जा रही है। गाजीपुर पुलिस के मुताबिक इस जिले के अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ और मऊ जिले में भी उमर अंसारी पर गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। उमर अंसारी पर 7 केस दर्ज किए जा चुके हैं। मुकदमों की गंभीर प्रकृति को देखकर ही गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोली।

मुख्तार अंसारी और बेटे उमर अंसारी की फाइल फोटो।

पुलिस के मुताबिक उमर अंसारी पर धमकी देने, मारपीट, धोखाधड़ी करने जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज किए गए हैं। हिस्ट्रीशीट खोले जाने के बाद अब पुलिस उमर अंसारी की हरकतों पर हमेशा नजर रखेगी। पुलिस के मुताबिक उमर अंसारी का नाम काफी अर्से से आपराधिक गतिविधियों में आता रहा है। कई मामलों में उमर अंसारी के शामिल होने की जानकारी सामने आने के कारण हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ताकि निगरानी कर उमर अंसारी को भविष्य में अपराध करने से रोका जा सके। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि आपराधिक गतिविधियां करने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। इसी निर्देश पर पुलिस हर अपराधी पर कार्रवाई कर रही है।

image

मुख्तार अंसारी की पत्नी और उमर अंसारी की मां अफशां अंसारी पर भी कई केस दर्ज हैं। अफशां अंसारी फरार है। यूपी पुलिस ने अफशां अंसारी पर 50-50 हजार रुपए यानी कुल 1 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भी अफशां अंसारी सामने नहीं आई। मुख्तार के परिवार का कहना है कि अफशां अंसारी के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है। अफशां अंसारी पर भी यूपी पुलिस ने कई गंभीर धाराएं लगाई हैं। यूपीएसटीएफ लगातार अफशां अंसारी की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक नाकामी ही हाथ लगी है।

The post Umar Ansari: मुख्तार के बेटे उमर अंसारी की मुश्किल में इजाफा, गाजीपुर पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now